पंजाब से भागे छह हत्यारे Himachal के मंडी में काबू; बस स्टैंड पर दबोचे, मेडिकल करवा कर किए पंजाब पुलिस के हवाले
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 16 मई 2025 : पंजाब से हत्या मामले में फरार हुए छह आरोपियों को हिमाचल के मंडी पुलिस ने काबू किया है। ये आरोपी पंजाब में एक छात्र को चाकू मारकर वहां से फरार हुए थे। पंजाब एलपी यूनिवर्सिटी में इन छात्रों ने 25 वर्षीय एक युवक की छुरा घोंपकर हत्या कर दी है।
वहीं एक घायल बताया जा रहा है। ये सभी आरोपी यूपी-बिहार के रहने वाले हैं। आरोप हैं कि इन्होंने कुछ छात्राओं को शराब के नशे में छेड़ दिया और उनके मोबाइल नंबर मांगे। इतने में मोहम्मद वदा और अहमद ने जब इन्हें, रोका तो इन युवकों ने इन दोनों पर चाकू चला दिया, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक घायल है।
वारदात को अंजाम देने के बाद यह मंडी की ओर फरार हो गए थे। पंजाब पुलिस ने मंडी पुलिस को इस बारे सूचित किया था कि पंजाब से हत्या के आरोपी मंडी फरार हुए हैं, जिस पर मंडी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगा दिए। इन छह आरोपियों को सदर पुलिस की टीम ने मंडी बस अड्डे में पकड़ा है।
जहां यह बस के माध्यम से पहुंचे थे और यहां से कहीं और जगह निकलने की फिराक पर थे। इस बीच पुलिस ने बस अड्डे में रेड की और इन्हें पकड़ लिया। इसके बाद सभी का मेडिकल करवाया गया और गुरुवार शाम को इन्हें पंजाब पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया है।
आरोपियों की पहचान अजीत निवासी यूपी, मोहम्मद शोएब निवासी जम्मू, अभय राज निवासी बिहार, विद्या गर्ग निवासी यूपी, विकास निवासी बिहार और यूपी के कुंवर अमर प्रताप शामिल हैं। सचिन हिरेमठ, सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंजाब से फरार छह युवकों की मंडी की ओर भागने की जानकारी मिली थी। मंडी पुलिस ने मंडी बस अड्डे से इन्हें डिटेन किया है और इन्हें पंजाब पुलिस को सौंप दिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →