Punjab-Chandigarh में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड; अमृतसर में Zero हुई विजिबिलिटी, देखें पूरी रिपोर्ट
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/अमृतसर, 24 दिसंबर: पंजाब और चंडीगढ़ (Punjab and Chandigarh) के निवासियों को आज से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने बदलती परिस्थितियों को देखते हुए राज्य में 26 दिसंबर तक 'ऑरेंज अलर्ट' और 29 दिसंबर तक 'येलो अलर्ट' जारी किया है। विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन सुबह और रात के समय सूखी ठंड (Dry Cold) लोगों को परेशान करेगी।
अमृतसर में विजिबिलिटी जीरो, गुरदासपुर में 5 डिग्री पारा
कोहरे का असर अभी से दिखना शुरू हो गया है। मंगलवार को अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य (Zero Visibility) दर्ज की गई, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं, फरीदकोट में विजिबिलिटी महज 10 मीटर और लुधियाना, पटियाला व गुरदासपुर में 50 मीटर रही। तापमान की बात करें तो गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि आनंदपुर साहिब में दिन का तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।
क्यों बदला मौसम का मिजाज?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ जो पहले हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय था, अब जम्मू-कश्मीर से आगे निकल चुका है। इसका मतलब है कि क्रिसमस पर पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना कम है। अब पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। 27 दिसंबर से एक नया लेकिन कमजोर विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में हल्का बदलाव आ सकता है।
आज किन जिलों में कैसा रहेगा कोहरा?
1. बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog): अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, मोगा, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब।
2. हल्का कोहरा (Light Fog): पठानकोट, गुरदासपुर, मोहाली, रूपनगर और फिरोजपुर।
अगले 7 दिन का पूर्वानुमान (Weekly Forecast)
आने वाले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है और बारिश के आसार नहीं हैं। अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिसके बाद तापमान स्थिर रहेगा। 25 से 27 दिसंबर तक लगभग पूरे पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा, इसलिए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →