सुबह-सुबह कांपी ज़मीन! 4.5 तीव्रता के साथ आया भूकंप, सहम उठे लोग
महक अरोड़ा
16 मई 2025 : भारत के पड़ोसी देश चीन में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती के अंदर करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।
कोई जान-माल का नुकसान नहीं
अब तक की जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
भूकंपीय गतिविधियों वाला इलाका
गौरतलब है कि चीन का यह क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस क्षेत्र में समय-समय पर हल्के झटके आते रहते हैं।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →