दिल्लीवाले ध्यान दें! Christmas से पहले Traffic Advisory जारी, इन रास्तों पर जाने से बचें
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 24 दिसंबर: राजधानी दिल्ली में क्रिसमस के जश्न को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने 24 और 25 दिसंबर को लगने वाले संभावित जाम से लोगों को बचाने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण दिल्ली, खासकर साकेत क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। यह एडवाइजरी खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो त्यौहार के दौरान मॉल या चर्च जाने का प्लान बना रहे हैं।
दोपहर 2 बजे से लागू होंगे नियम
पुलिस के मुताबिक, यह नई यातायात व्यवस्था दोनों दिन दोपहर 2 बजे से लागू हो जाएगी। साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल, डीएलएफ एवेन्यू और एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल के आसपास भारी भीड़ जुटने की आशंका है। इसके चलते प्रेस एन्क्लेव रोड, साकेत और पुष्प विहार की कई आंतरिक सड़कों पर आवाजाही प्रभावित रहेगी। सुचारू यातायात के लिए शेख सराय से हौज रानी तक डिवाइडर के सभी कट (मोड़) प्रतिबंधित समय के दौरान बंद रहेंगे।
बसों और भारी वाहनों पर रोक
जाम को नियंत्रित करने के लिए लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, महरौली-बदरपुर (एमबी) रोड और श्री अरबिंदो मार्ग के प्रमुख चौराहों पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। प्रेस एन्क्लेव रोड की दोनों लेन पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों (DTC/Cluster Buses) के चलने पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके अलावा, इन बसों को एमबी रोड से एशियन मार्केट रेड लाइट होते हुए पुष्प विहार की ओर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल
यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। एडवाइजरी के अनुसार, चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार की ओर जाने वाले लोग खानपुर और लाडो सराय तिराहे वाले रास्ते का इस्तेमाल करें। वहीं, आईआईटी फ्लाईओवर से संगम विहार या सैनिक फार्म जाने वालों को टीबी अस्पताल रेड लाइट, लाडो सराय और एमबी रोड होकर जाने की सलाह दी गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →