लुधियाना में दुकान लूटने आए लुटेरे से भिड़ गई लड़की, सिखाया ऐसा सबक कि उल्टे पांव भागना पड़ा
Babushahi Bureau
लुधियाना, 24 दिसंबर: लुधियाना (Ludhiana) के लाडोवाल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली लेकिन प्रेरणादायक घटना सामने आई है। यहां हम्बड़ा मेन मार्केट स्थित एक मनी ट्रांसफर शॉप (Money Transfer Shop) पर लूट के इरादे से आए हथियारबंद बदमाश के मंसूबों को एक बहादुर लड़की ने नाकाम कर दिया।
बता दे कि सोनी वर्मा नाम की लड़की ने अपनी जान की परवाह न करते हुए न सिर्फ लुटेरे का डटकर मुकाबला किया, बल्कि उसे अपना चाकू छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
कैश मांगते ही लड़की ने बोला धावा
इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोनी दुकान में बैठकर अपने फोन पर कुछ काम कर रही थी। तभी मुंह ढके हुए एक युवक ने हाथ में चाकू लेकर दुकान में एंट्री ली। अंदर घुसते ही उसने सोनी की तरफ चाकू लहराया और एक काला लिफाफा दिखाते हुए सारी नकदी (Cash) उसमें डालने की धमकी दी। लुटेरे ने जैसे ही कैश दराज की ओर हाथ बढ़ाने की कोशिश की, सोनी ने गजब का साहस दिखाया और झपट्टा मारकर लुटेरे का सिर पकड़ लिया।
5-7 सेकंड चली हाथापाई, डरकर भागा लुटेरा
करीब 5 से 7 सेकंड तक दोनों के बीच हाथापाई होती रही। लड़की का यह रौद्र रूप और अचानक हुआ पलटवार देखकर बदमाश घबरा गया। वह खुद को किसी तरह छुड़ाकर वहां से भागा और हड़बड़ी में उसका हथियार वहीं गिर गया। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लुटेरे के भागते ही सोनी शोर मचाते हुए काफी दूर तक उसका पीछा भी करती है, हालांकि वह बच निकलने में कामयाब रहा।
पुलिस और स्थानीय लोग कर रहे तारीफ
इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारी और रहवासी सोनी वर्मा की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लाडोवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़की ने अपनी जान जोखिम में डालकर सूझबूझ से एक बड़ी डकैती को रोक लिया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →