Amit Shah के दौरे को लेकर Chandigarh Traffic Police ने जारी की Advisory, पढ़ें...
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 24 दिसंबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पंचकूला दौरे के मद्देनजर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) ने शहरवासियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमित शाह आज एयरपोर्ट से ट्रिब्यून चौक (Tribune Chowk) होते हुए पंचकूला जाएंगे। इस वीआईपी मूवमेंट के चलते इस पूरे रूट पर यातायात प्रभावित रहने की संभावना है, इसलिए आम जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
ट्रिब्यून चौक वाले रास्ते पर रहेगी हलचल
ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री का काफिला एयरपोर्ट रोड से होते हुए ट्रिब्यून चौक से गुजरेगा और वहां से पंचकूला की ओर प्रस्थान करेगा। सुरक्षा कारणों से इस मार्ग पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका या डायवर्ट किया जा सकता है।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की असुविधा या जाम (Traffic Jam) से बचने के लिए इस रूट की बजाय वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →