Chandigarh में घर के बाहर से 2 बच्चे हुए गायब; 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 24 दिसंबर: चंडीगढ़ (Chandigarh) के रायपुर खुर्द इलाके में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चे अचानक लापता हो गए हैं। घटना को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है और न ही परिवार को किसी तरह की फिरौती की कॉल आई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 3 विशेष टीमें गठित की हैं और पंजाब सहित अन्य पड़ोसी जिलों की पुलिस के साथ भी जानकारी साझा की है, ताकि बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।
CCTV में एक साथ दिखे दोनों बच्चे
जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जो बच्चों की आखिरी लोकेशन मानी जा रही है। इस फुटेज में दोनों बच्चे एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर कहीं जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, लापता बच्चों की पहचान 8 वर्षीय ईशांत और 12 वर्षीय आयुष के रूप में हुई है। इनका परिवार मजदूरी करके अपना पालन-पोषण करता है। इनमें से एक बच्चा तीसरी कक्षा का छात्र है, जबकि दूसरा स्कूल नहीं जाता है।
रात भर चलता रहा सर्च ऑपरेशन
मौली जागरां थाने के एसएचओ हरि ओम शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। टीमों ने पूरी रात बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थानों को खंगाला। जब वहां से कोई जानकारी नहीं मिली, तो पुलिस ने अस्पतालों, धार्मिक स्थलों, पुरानी इमारतों और खाली पड़े मकानों की भी बारीकी से जांच की। फिलहाल एक टीम अभी भी लगातार ग्राउंड पर मौजूद है।
धार्मिक स्थलों और लंगरों पर नजर
पुलिस ने आस-पास के गांवों में मुनादी करवाई है, ताकि स्थानीय लोग भी सतर्क रहें। जानकारों का मानना है कि इन दिनों शहर में कई जगहों पर धार्मिक सभाएं और लंगर चल रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि बच्चों ने रात में कहीं लंगर में खाना खाया हो और वहीं कहीं रुक गए हों। पुलिस अधिकारी पूरी उम्मीद जता रहे हैं कि बच्चे खेलते-खेलते कहीं दूर निकल गए हैं और उन्हें जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →