Himachal News: कांगड़ा पर बढ़ा सरकार का फोकस, सूचना आयोग दफ्तर और शिक्षा निदेशालय भी जाएगा धर्मशाला
शिमला में सरकारी दफ्तरों को किराए के भवनों से मुक्ति की मुहिम, कांगड़ा जिला पर बढ़ा सरकार का फोकस
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 17 मई 2025 :
हिमाचल प्रदेश रियल इस्टेट रेगुलेटरी कमीशन (रेरा) के कार्यालय के साथ राज्य सूचना आयोग का दफ्तर और शिक्षा निदेशालय का दफ्तर भी धर्मशाला शिफ्ट होगा। इस समय रेरा का दफ्तर मजीठा हाउस में चल रहा है, तो वहीं राज्य सूचना आयोग का दफ्तर किराए के भवन में खलीणी के क्योंथल कॉम्प्लेक्स में चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की तरफ से अधिकारियों को निर्देश मिल गए हैं कि राज्य सूचना आयोग का दफ्तर भी धर्मशाला शिफ्ट कर दिया जाए। इसे लेकर अधिकारियों ने सचिवालय स्तर पर कदमताल शुरू कर दी है। जल्दी ही इस दफ्तर को शिफ्ट करने के आदेश जारी हो जाएंगे। इसके साथ राज्य सूचना आयुक्त और सदस्य की कुर्सी भी बहुत जल्द खाली हो रही है। इन पर नियुक्तियों को लेकर भी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी हो गए हैं।
इसी तरह राज्य शिक्षा विभाग का मुख्यालय भी दूसरी राजधानी धर्मशाला से चलाया जा सकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार ऐतिहासिक फैसला लेने की तैयारी कर रही है। धर्मशाला गर्ल्स स्कूल में इसे चलाने की तैयारी है। गौर हो कि पहले ही वन विभाग का वाइल्ड लाइफ विंग धर्मशाला जा रहा है, तो वहीं एचपीटीडीसी का मुख्यालय भी शिफ्ट हो रहा है। इनके बाद अब रेरा और राज्य सूचना आयोग का कार्यालय वहां भेजा जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है। बता दें कि यहां खलीणी के क्योंथल काम्प्लेक्स में मौजूदा समय में राज्य सूचना आयोग का दफ्तर चल रहा है और इसका अच्छा खासा किराया सरकार को चुकाना पड़ रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →