IND vs SA 2nd ODI : भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आज होंगी आमने-सामने!
Babushahi Bureau
रायपुर, 3 दिसंबर, 2025 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा और अहम मुकाबला आज (बुधवार) रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, मेहमान टीम के लिए यह 'करो या मरो' की स्थिति है।
मैच का टॉस (Toss) दोपहर 1 बजे होगा और खेल ठीक 1:30 बजे शुरू हो जाएगा। रायपुर के इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां उसने अब तक कोई वनडे मैच नहीं गंवाया है।
साउथ अफ्रीका को मिली राहत, कप्तान की वापसी
मैच से पहले साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर है। टीम के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma), जो पहले वनडे का हिस्सा नहीं थे, आज वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा, स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को भी प्लेइंग-11 (Playing-11) में जगह मिल सकती है। वहीं, भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) या वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
रोहित शर्मा के निशाने पर 20 हजारी रिकॉर्ड
आज के मैच में सबकी निगाहें भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर टिकी होंगी, जो एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। रोहित अपने 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने से महज 41 रन दूर हैं। अगर वह आज यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 503 मुकाबलों में 19,959 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ, विराट कोहली (Virat Kohli) भी 28,000 रनों के जादुई आंकड़े से सिर्फ 192 रन दूर हैं।
संभावित प्लेइंग-11 (Probable Playing-11)
1. भारत (India): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (KL Rahul - कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
2. साउथ अफ्रीका (South Africa): टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन/केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और ओटनिल बार्टमैन/लुंगी एनगिडी।
कहां देखें मैच?
क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →