Akal Takht Sahib ने ऑस्ट्रेलियाई कलाकार को किया सम्मानित, Jaswant Singh Khalra का बनाया था चित्र
Babushahi Bureau
अमृतसर, 3 दिसंबर, 2025 : मेलबर्न (Melbourne) के होसियर लेन (Hosier Lane) में जसवंत सिंह खालड़ा (Jaswant Singh Khalra) का म्यूरल (दीवार पर चित्र) बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कलाकार बेथनी चेरी (Bethany Cherry) को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सम्मानित किया गया है। बता दे कि उन्हे यह सम्मान उनके पंजाब दौरे पर आने के बाद दिया गया है।
"एक कलाकार के तौर पर सबसे बड़ा सम्मान"
इस मौके पर बेथनी चेरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अब सिख समुदाय के खुद को काफी करीब महसूस कर रही हैं। उन्होंने अकाल तख्त साहिब से मिले इस प्यार को एक कलाकार के तौर पर अपने जीवन का "सबसे बड़ा सम्मान" बताया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →