Putin ने अमेरिकी दूत विटकॉफ के साथ की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बातचीत
Babushahi Bureau
मॉस्को/वाशिंगटन, 3 दिसंबर, 2025 : रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक बहुत बड़ा और निर्णायक कदम उठाया गया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने मॉस्को में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) और उनके दामाद जेरेड कुश्नर (Jared Kushner) के साथ एक बेहद अहम बैठक की है।
बंद दरवाजों के पीछे करीब पांच घंटे तक चली इस मैराथन वार्ता में युद्ध खत्म करने के संभावित रास्तों और शांति समझौते के नए फॉर्मूले पर गहन चर्चा हुई। बैठक के बाद दोनों पक्षों ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन इसे वैश्विक कूटनीति में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।
28-सूत्रीय 'शांति प्रस्ताव' पर हुई चर्चा
इस उच्च स्तरीय बैठक में पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव (Yuri Ushakov) और क्रेमलिन (Kremlin) दूत किरिल दिमित्रिएव भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, बातचीत का मुख्य केंद्र वाशिंगटन द्वारा तैयार किया गया नया '28-पॉइंट पीस प्लान' (28-Point Peace Plan) था।
इस प्रस्ताव को हाल ही में कीव (Kyiv) और यूरोपीय देशों के सुझावों के बाद संशोधित करके दोबारा पेश किया गया है। इससे पहले वाले मसौदे की आलोचना हुई थी क्योंकि उसे रूस के पक्ष में झुका हुआ माना जा रहा था। बैठक खत्म होने के बाद विटकॉफ को सीधे मॉस्को स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy) जाते हुए देखा गया।
पुतिन ने यूरोप को दी खुली चेतावनी
बैठक से ठीक कुछ घंटे पहले राष्ट्रपति पुतिन ने एक निवेश मंच पर बोलते हुए यूरोपीय देशों (European Countries) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोपीय नेता बातचीत को प्राथमिकता देने के बजाय अमेरिका और ट्रंप के शांति प्रयासों में अड़ंगा लगा रहे हैं। पुतिन ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी, "हम यूरोप से युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर वे इसे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाएंगे, तो रूस भी सैन्य टकराव (Military Conflict) के लिए पूरी तरह तैयार है।"
जेलेंस्की पहुंचे आयरलैंड, कीव में भी हलचल
इधर, कूटनीतिक हलचल सिर्फ मॉस्को तक सीमित नहीं थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) यूरोपीय नेताओं का समर्थन जुटाने के लिए आयरलैंड (Ireland) पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस की बातचीत से मिलने वाले संकेत ही आगे की रणनीति तय करेंगे।
जेलेंस्की ने भावुक होते हुए कहा कि उनका देश हर दिन जान गंवा रहा है, इसलिए अब सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा, ठोस नतीजों की जरूरत है। वहीं, कीव में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो (Marco Rubio) ने भी यूक्रेन के सुरक्षा प्रमुख रुस्तेम उमेरोव (Rustem Umerov) के साथ बैठक की, जिसे उन्होंने 'उपयोगी लेकिन जटिल' बताया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →