Punjab News: शर्मनाक करतूत! 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, जानें कौन निकला आरोपी
Babushahi Bureau
समराला/लुधियाना, 3 दिसंबर, 2025 : पंजाब के लुधियाना जिले के समराला (Samrala) इलाके से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक नजदीकी गांव में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि बच्ची का ही एक रिश्तेदार बताया जा रहा है।
आरोपी पर POCSO Act के तहत केस दर्ज
स्थानीय एसएचओ (SHO) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि मामला बेहद संवेदनशील और नाबालिग बच्ची से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रिश्तेदारी में से ही है, जिसने रिश्तों को तार-तार करते हुए इस हरकत को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →