Ludhiana Police का बड़ा एक्शन! Social Media पर 'जहर' घोलने वाला गिरफ्तार, पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
लुधियाना, 3 दिसंबर, 2025 : पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और नफरत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (Swapn Sharma) ने बताया कि युवक की पहचान अर्शदीप सिंह सैनी (Arshdeep Singh Saini) के रूप में हुई है। आरोपी अर्शदीप सिंह सैनी 'एक्स' (X) हैंडल के जरिए लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा था। पुलिस को शक है कि इसके तार पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।
'The Lama Singh' नाम से चला रहा था अकाउंट
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपने एक्स हैंडल '@the_lama_singh' पर काफी सक्रिय था। अर्शदीप 2019 से इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है और उसके लगभग 13,000 फॉलोअर्स हैं। जांच में सामने आया है कि वह जानबूझकर ऐसे कंटेंट शेयर कर रहा था जो सिख, हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच नफरत पैदा करें और उन्हें भड़काएं।
ISI और 'टूलकिट' का शक
प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक बड़ी साजिश की बू आ रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अर्शदीप की ये भड़काऊ पोस्ट किसी 'टूलकिट' (Toolkit) का हिस्सा हैं, जिसे आईएसआई के इशारे पर पंजाब में अशांति फैलाने के लिए तैयार किया गया हो।
उसके फॉलोअर्स की गतिविधियों और प्रोफाइल से भी संकेत मिले हैं कि यह सब किसी सुनियोजित रणनीति के तहत किया जा रहा था। पुलिस के रडार पर अब ऐसे और भी कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो लोगों को उकसाने का काम करते हैं।
UK से लौटा था आरोपी
पुलिस ने इस मामले में 28 नवंबर 2025 को बीएनएस (BNS) और आईटी एक्ट (IT Act) की धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) नंबर 64 दर्ज की थी। आरोपी को रोपड़ (Ropar) से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि अर्शदीप 2014 में यूके (UK) गया था और कुछ समय पहले ही भारत लौटा है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि उसके विदेशी संपर्कों का पता लगाया जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →