Nitin gadkari ने Rajinder Gupta को दिया आश्वासन; दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे से भवानीगढ़–मलेरकोटला कनेक्टिविटी को तेज़ी से पूरा करने की खुद करेंगे मॉनिटरिंग
मलेरकोटला एक्सेस मार्च 2026 के अंत तक पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा और
शेष कार्य अगले तीन महीनों में पूरा किया जाएगा।
Babushahi Network Bureau
नई दिल्ली, 3 दिसंबर 2025 : पंजाब से राज्यसभा सांसद श्री राजिंदर गुप्ता ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पंजाब से जुड़े प्रमुख सड़क अवसंरचना मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान श्री गडकरी ने बताया कि दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे पंजाब में खनौरी तक पहले ही जुड़ चुका है।
इस दौरान गुप्ता ने भवानीगढ़ और मलेरकोटला के एंट्री-एग्ज़िट प्वाइंट्स को एक्सप्रेसवे से जोड़ने में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की, जबकि संगरूर और मलेरकोटला जिलों से जुड़ाव का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री गडकरी ने आश्वासन दिया कि वे श्री गुप्ता के साथ स्वयं पंजाब जाकर साइट का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने आगे यह प्रतिबद्धता जताई कि—
-
मलेरकोटला एक्सेस मार्च 2026 के अंत तक पूरी तरह संचालित कर दिया जाएगा, और
-
शेष कार्य अगले तीन महीनों के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।
श्री गडकरी ने कहा कि कनेक्टिविटी पूरी होने से इस क्षेत्र के लाखों यात्रियों को यात्रा समय और परिवहन लागत दोनों में भारी राहत मिलेगी। श्री गुप्ता ने उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने और पंजाब की सड़क अवसंरचना के विकास के प्रति सहयोगात्मक रुख अपनाने के लिए श्री गडकरी का धन्यवाद किया.
MP Rajinder Gupta meets Union Minister Giriraj Singh, raises concerns of Punjab textile workers, cotton farmers
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →