Punjab Bus Firing : अश्वनी शर्मा का बड़ा बयान! बोले - 'याद आ गया 1980 का वो खौफनाक दौर'
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/फिरोजपुर, 3 दिसंबर, 2025 : फिरोजपुर में बीते दिन पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की बस पर हुई फायरिंग की घटना ने सियासी माहौल गर्मा दिया है। पंजाब भाजपा के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा (Ashwani Sharma) ने इस वारदात पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि इस हमले ने पंजाब के लोगों के जहन में 1980 से 1995 के उस काले दौर की यादें ताज़ा कर दी हैं, जब बसों पर ऐसे ही भयानक हमले होते थे। शर्मा ने इसे पंजाब की सुरक्षा और शांति के लिए एक बेहद बुरा संकेत बताया है।
क्या कहा अश्वनी शर्मा ने
अश्वनी शर्मा (Ashwani Sharma) ने पोस्ट डालकर लिखा, " 2 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे, फिरोजपुर से श्रीगंगानगर जा रही पंजाब रोडवेज बस पर बाइक सवार तीन हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग बहुत ही चिंताजनक है।
इस वारदात ने 1980–1995 के आतंकवाद के दौर में बसों पर हुए भयानक हमलों की याद ताजा कर दी है, जो पंजाब के लिए किसी भी तरह शुभ संकेत नहीं है। अगर यह सिर्फ रोड-रेज या युवाओं की मनमर्जी का मामला है, तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है—क्योंकि इससे साफ दिखता है कि:-
1- पंजाब में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है
2- युवाओं में पुलिस का कोई डर नहीं है
3- पुलिस और प्रशासन की पकड़ बहुत ढीली है।
दोनों ही हालातों में, कानून-व्यवस्था कायम रखने में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की नाकामी का खामियाजा पंजाब की बेगुनाह जनता अपनी जान-माल का नुकसान करवाकर भुगत रही है, जो बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।"
क्या था पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते दिनों फिरोजपुर से श्री गंगानगर (Sri Ganganagar) जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस पर लखोके बहराम के पास बाइक सवार तीन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने चलती बस पर करीब 25 राउंड फायर किए थे, जिसमें बस का ड्राइवर गोली लगने से घायल हो गया था। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई थी और पुलिस (Police) अब तक हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →