Punjab News : Medical Store पर कार में आए युवक, BP चेक कराया और फिर...
Rohit Gupta
गुरदासपुर, 2 दिसंबर, 2025 : पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में बीती देर रात एक मेडिकल स्टोर पर बेहद अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना घटी है। बता दे कि मेडिकल स्टोर पर कार में सवार होकर आए कुछ अज्ञात युवकों ने दुकानदार को चकमा देकर 1500 रुपये की दवाइयां लीं और बिना पैसे दिए रफूचक्कर हो गए। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि ये युवक केवल ठगी करने नहीं, बल्कि किसी बड़ी वारदात या लूट की नीयत से आए थे। हालांकि, दुकान पर लोगों की मौजूदगी को देखकर वे डर गए और सिर्फ दवाइयां लेकर ही भाग निकले। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है।
पहले बीपी चेक कराया, फिर दिया झांसा
पीड़ित दुकानदार विनोद महाजन ने बताया कि रात के वक्त कुछ युवक उनकी दुकान पर आए। उन्होंने माहौल को भांपने के लिए पहले बहाने से अपना ब्लड प्रेशर (बीपी) चेक करवाया। इसके बाद उन्होंने करीब 1500 रुपये की दवाइयां पैक करवाईं। जैसे ही दवाइयां उनके हाथ में आईं, वे बिना भुगतान किए तेजी से वहां से फरार हो गए।
"भीड़ न होती तो हो जाती बड़ी वारदात"
दुकानदार ने शक जताया है कि युवकों की हरकतें संदिग्ध थीं और वे दुकान की रेकी कर रहे थे। विनोद महाजन के मुताबिक, उस वक्त दुकान पर उनका बेटा और 5-6 अन्य ग्राहक मौजूद थे। उनका मानना है कि ज्यादा लोगों को देखकर बदमाशों की हिम्मत जवाब दे गई और वे लूट की बजाय छोटी चोरी करके भाग गए।
अगर दुकान खाली होती, तो शायद वे किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →