देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल: गृह मंत्रालय ने दिए निर्देश, हरियाणा के 11 जिलों में होगा अभ्यास
पाक-भारत तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा कवायद तेज
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 06 मई। भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगामी 7 मई को एक सामूहिक मॉक ड्रिल (Mock Drill) आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। यह कवायद देश की सिविल डिफेंस तैयारियों को परखने और किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने की क्षमता का आकलन करने के उद्देश्य से की जा रही है।
मॉक ड्रिल के निर्देश हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जारी किए गए हैं। इस हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह कवायद बेहद अहम मानी जा रही है।
गृह मंत्रालय के अनुसार, यह मॉक ड्रिल देश के 244 सूचीबद्ध सिविल डिफेंस जिलों में आयोजित की जाएगी। इन जिलों को सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से चिन्हित किया गया है, जहां सिविल डिफेंस के अधिकारी, एनडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मिलकर अभ्यास करेंगे।
हरियाणा के 11 जिलों में भी तैयारी
हरियाणा राज्य में भी इस मॉक ड्रिल के लिए 11 जिलों को चुना गया है। गृह मंत्रालय ने इन जिलों को दो श्रेणियों – सेकेंड कैटेगरी और थर्ड कैटेगरी – में वर्गीकृत किया है:
सेकेंड कैटेगरी में 10 जिले शामिल किए गए हैं। इन जिलों में अपेक्षाकृत अधिक जनसंख्या घनत्व, औद्योगिक क्षेत्र और शहरी ढांचे की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए यह वर्गीकरण किया गया है।
थर्ड कैटेगरी में 1 जिला शामिल है, जहां सिविल डिफेंस की क्षमता सीमित है, लेकिन उसे संवेदनशील माना गया है।
सूत्रों के अनुसार, इन जिलों में बम ब्लास्ट, केमिकल अटैक, आग लगने, और इमारत ढहने जैसे आपातकालीन परिदृश्यों पर आधारित मॉक ड्रिल की जाएगी। इसके लिए संबंधित जिलों के डीसी, एसपी और सिविल डिफेंस के प्रमुख अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं।
जनता को सतर्क रहने की सलाह
सरकार ने लोगों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं और अफवाहों से दूर रहें। यह अभ्यास केवल सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती के लिए किया जा रहा है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के साथ मिलकर स्थानीय प्रशासन इस अभ्यास को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गया है।
संभावित गतिविधियां मॉक ड्रिल के दौरान:
आपातकालीन सायरन बजना
सड़क मार्गों का आंशिक रूप से बंद होना
पुलिस और एंबुलेंस की तेजी से आवाजाही
सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती
यह मॉक ड्रिल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और लोगों को आपातकालीन स्थितियों के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →