जेजेपी का संगठन नवनिर्माण शुरू, जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की
जेजेपी ने 7 जिला प्रभारी और 22 जिला अध्यक्ष घोषित किए
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 6 मई। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन नवनिर्माण की शुरूआत कर दी है। सोमवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 7 जिला प्रभारियों और 22 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी द्वारा भिवानी में कृष्ण बजीना, दादरी में ऋषिपाल उमरावास, हिसार में अनिल बालकिया, जींद में सतनारायण बूरा, रोहतक में हरज्ञान मोखरा, सोनीपत में कुलदीप मलिक और यमुनानगर में जरनैल पंजेटा को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जेजेपी ने अंबाला में मन्दीप बोपाराय, भिवानी में जितेंद्र भारद्वाज, दादरी में रविंद्र चरखी, फरीदाबाद में प्रदीप चौधरी, फतेहाबाद में रविंद्र बेनीवाल, गुरुग्राम में सुरेंद्र ठाकरान, हिसार में अमित बूरा को जिला अध्यक्ष बनाया है। झज्जर में संजय दलाल, जींद में जोरा सिंह डूमरखां, कैथल में अवतार चीका, करनाल में गुरदेव रंभा, कुरुक्षेत्र में कुलदीप जखवाला, महेंद्रगढ़ में राजकुमार खातोद, नूंह में नासिर हुसैन अडबर और पलवल में सुरेंद्र सरोत जिला अध्यक्ष होंगे।
इनके अलावा पंचकुला में ओपी सिहाग, पानीपत में रामनिवास पटवारी, रेवाड़ी में विजय पंच गुर्जर, रोहतक में डॉ संदीप हुड्डा, सिरसा में अशोक वर्मा, सोनीपत में अशोक सरोहा और यमुनानगर में इंतजार अली को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →