करनाल: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात – कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 6 मई 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज करनाल के असंध कस्बे में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
राहुल गांधी के इस दौरे को देखते हुए शहीद के घर के बाहर पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। खुद करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस बल को निर्देश दिए।
शहीद विनय नरवाल हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनके बलिदान को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है। राहुल गांधी ने कहा कि देश को विनय जैसे बहादुर सपूतों पर गर्व है।
इस मौके पर असंध के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “जो लोग पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे, उनके परिवारों से राहुल गांधी मिल रहे हैं। आज राहुल जी विनय नरवाल के घर पर शोक व्यक्त करने आए हैं। यह पार्टी से ऊपर उठकर एक इंसानियत की पहल है।”
गोगी ने इस दौरान हिमांशी खुराना के समर्थन में भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं 1000 प्रतिशत हिमांशी के साथ हूं। जो देश के गद्दार लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं, मैं उनकी निंदा करता हूं।”
राहुल गांधी के दौरे को राजनीतिक नहीं, बल्कि संवेदनात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने भी बयान जारी कर कहा है कि शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा रहना पार्टी की प्राथमिकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →