फिरोजपुर रेलवे मंडल ने पकड़े 33 हजार से ज्यादा बिना टिकट वाले यात्री, वसूला 3.32 करोड़ रुपये जुर्माना
महक अरोड़ा
फिरोजपुर रेलवे मंडल ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अप्रैल महीने में 33,439 यात्रियों को पकड़ा है। इन यात्रियों से कुल मिलाकर करीब 3.32 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई रेलवे के विशेष टिकट जांच अभियान के तहत की गई, जो गर्मी के मौसम में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, टिकट जांच अभियान पूरे मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे कि जालंधर, अमृतसर और लुधियाना मे पर चलाया जा रहा है। यात्रियों को टिकट लेने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
21 मई तक चलेगा विशेष टिकट चेकिंग अभियान
अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष चेकिंग अभियान 21 मई तक जारी रहेगा। इसके तहत मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर टिकटों की नियमित जांच की जा रही है ताकि सफर के दौरान व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
गंदगी फैलाने वालों पर भी हुई सख्त कार्रवाई
टिकट चेकिंग के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता बनाए रखने को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है। अप्रैल महीने में स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले 319 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और एंटी-लिटरिंग एक्ट के तहत उनसे कुल 54,000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इसी तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि सुविधाजनक और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ईमानदारी से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →