प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर सेना से की मुलाकात, पाकिस्तान के झूठे दावे को किया खारिज
महक अरोड़ा
13 मई 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। यह यात्रा पाकिस्तान द्वारा किए गए झूठे प्रचार को नकारने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई, जिसमें उसने दावा किया था कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया था। प्रधानमंत्री मोदी का विमान आदमपुर एयरबेस पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद यह दावा पूरी तरह से झूठा साबित हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरकर जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने 1 घंटे तक वायुसेना के जवानों से बातचीत की और उनकी कठिनाईयों तथा ताजे हालात के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर मुस्कान थी और जवानों के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आईं। यहां प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा, "आपकी वीरता और देश के प्रति समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता है।"
पाकिस्तान का दावा हुआ बेनकाब
पाकिस्तान ने हाल ही में भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमले का झूठा दावा किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के सफल लैंडिंग ने पाकिस्तान के इस झूठ को पूरी तरह से नकार दिया। यह घटना इस बात को साबित करती है कि आदमपुर एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा महज एक असत्य प्रचार था।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →