Himachal Floods : रोड खोलने को मशीनें भेजो, तेल का खर्चा हम देंगे; जयराम की लोगों से अपील, सराज की बंद सड़कों ने बढ़ाया मर्ज
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 19 जुलाई 2025 : सेब सीजन के बीच बंद सड़कों ने सराज का मर्ज और बढ़ा दिया है। त्रासदी के कारण सड़कें बेहाल हैं और सेब सीजन सामने खड़ा है।
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों का जायज़ा लिया और प्रभावित परिवारों की मदद की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें अभी बहाल नहीं हुई हैं। सेब का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आपदा से जो बाग बगीचे बच गए हैं, उनके उत्पाद को बाजार तक पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है।
इस काम में तेजी लाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के जेसीबी मशीन मालिकों से मदद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास भी मशीन हैं, वे हमारी मदद करें और आपदा प्रभावित क्षेत्र में सडक़ें खोलने में उन्हें लगाएं। मशीनों के तेल आदि पर होने वाला खर्च हम वहन करेंगे।
दान से पहले प्रभावितों की करें पहचान
जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावितों के नाम पर दानी सज्जनों की उदारता का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं। इसलिए दानी सज्जनों से आग्रह है कि आपदा राहत सही मायनों में प्रभावितों तक पहुंचे, इसलिए वेरिफकेशन भी करें। इसके लिए लोग प्रशासन या हमारी मदद ले सकते हैं। जयराम ने कहा कि दान करने वाले चेक साइन कर लें और उस पर अपनी इच्छानुसार अमाउंट भर लें और अपनी उपस्थिति मेें प्रभावित परिवारों को दें। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →