ऑपरेशन सिंदूर: 9 ठिकानों पर 100 आतंकवादी ढेर, कंधार और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड भी मारे गए
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली 11 मई।। सीमा पार आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा एक बड़े ऑपरेशन 'सिंदूर' को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह जानकारी लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस वार्ता में साझा की। उन्होंने बताया कि कंधार हाईजैक और पुलवामा हमले में शामिल तीन बड़े आतंकी भी इस ऑपरेशन में मारे गए हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने दी विस्तृत जानकारी
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "हमने इन ठिकानों की सटीक पहचान की और उनके सबूत भी वापस लाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की। 9 ठिकानों में से कुछ पीओके में और कुछ पाकिस्तान में थे। हमने मुरीदके स्थित लश्कर के हेडक्वार्टर को भी निशाना बनाया। अजमल कसाब और डेविड हेडली ने यहीं ट्रेनिंग ली थी।"
उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ था। "हमारा टारगेट केवल आतंकवादियों और उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करना था। हमने पाकिस्तानी मिलिट्री या किसी अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना नहीं बनाया," घई ने स्पष्ट किया।
**एयरमार्शल भारती ने साझा किया ऑपरेशन का हवाई पक्ष**
डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन एयरमार्शल भारती ने बताया कि ऑपरेशन में 9 में से 6 टारगेट को वायुसेना ने संभाला। इनमें बहावलपुर और मुरीदके के आतंकी कैंप भी शामिल थे। एयरमार्शल भारती ने कहा, "पहलगाम हमले के बाद हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था। हमने एयर टू सरफेस मिसाइलों के जरिए मुरीदके के टेररिस्ट कैंप को निशाना बनाया। चार मिसाइलें दागी गईं और कैंप को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।"
**सटीक योजना और निशाने की पहचान**
भारती ने बताया कि इस ऑपरेशन की योजना बेहद सटीक थी। "हमने टारगेट को ध्यान से चुना ताकि कोलैटरल डैमेज को कम से कम रखा जा सके। बहावलपुर ट्रेनिंग कैंप में आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को खासतौर पर निशाना बनाया गया। हमारी वायुसेना ने मिशन को पूरी तरह से अंजाम तक पहुंचाया।"
**भविष्य में और कड़े एक्शन की चेतावनी**
लेफ्टिनेंट जनरल घई और एयरमार्शल भारती ने स्पष्ट किया कि यदि आतंकवादी गतिविधियाँ जारी रहीं तो और कड़े कदम उठाए जाएंगे। "हमारी सेना और वायुसेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है," दोनों अधिकारियों ने एक स्वर में कहा।
यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार सीमाओं पर निगरानी बनाए हुए हैं और भविष्य में भी इसी तरह की सटीक कार्यवाही करने के लिए तत्पर हैं।""
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →