फरीदाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के
विरोध में बल्लभगढ़ निवासी ने सड़क पर बनाया पाकिस्तान का झंडा, लिखा "पाकिस्तान मुर्दाबाद"
बाबूशाही ब्यूरो
फरीदाबाद, 01 मई 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी गुस्से को जाहिर करने के लिए बल्लभगढ़ सेक्टर 2 निवासी नीरज खुटेला ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने सेक्टर 2 की मुख्य सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनवाया और उस पर "पाकिस्तान मुर्दाबाद" लिखवाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
देश के लिए विरोध का प्रतीकात्मक तरीका
नीरज खुटेला ने बताया कि वे सीमा पर जाकर लड़ तो नहीं सकते, लेकिन एक देशभक्त नागरिक के रूप में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट करना जरूरी समझते हैं। उन्होंने कहा, "पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हमला अमानवीय और निंदनीय है। पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"
स्थानीयों को जागरूक करने की पहल
नीरज ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर यह चित्र सड़क पर बनवाया, ताकि वहां से गुजरने वाला हर नागरिक पाकिस्तान की कायराना हरकतों के प्रति अपना आक्रोश और जागरूकता दिखा सके। उन्होंने आगे कहा कि वे सेक्टर 2 की अन्य सड़कों पर भी इसी तरह के झंडे और नारे चित्रित करेंगे।
सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाए जाएं। "भारत को यह स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि अब आतंक के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी,"।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →