मोहाली पुलिस को बड़ी सफलता: डकैती और चोरी के मामलों में वांछित आरोपी गुरकीरत सिंह गिरफ्तार
सीआईए स्टाफ की छापेमारी में मिली कामयाबी, गैंग के 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार
रमेश गोयत
मोहाली, 1 मई 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक आईपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच) सौरव जिंदल पीपीएस और उप पुलिस अधीक्षक (जांच) तलविंदर सिंह पीपीएस के दिशा-निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, जिला मोहाली पुलिस ने डकैती और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त गिरोह के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सीआईए स्टाफ मोहाली कैंप व खरड़ की टीम, इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह के नेतृत्व में, 18 मार्च 2025 को गांव संतेमाजरा के पास गश्त पर थी, जब एएसआई जतिंदर सिंह को सूचना मिली कि गुरकीरत सिंह और उसके साथी मोहाली व चंडीगढ़ क्षेत्रों में हथियारों के बल पर लूट और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर थाना सदर खरड़ में मुकदमा नंबर 76/18-03-2025, धारा 309(4), 303(2), 317(2), 3(5) और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पहले ही इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनसे अवैध हथियार, चोरी के वाहन व कार का सामान बरामद किया गया है।
मुख्य आरोपी गुरकीरत सिंह, जो लंबे समय से फरार चल रहा था, को 24 अप्रैल 2025 को सीआईए टीम ने उसके गांव छज्जू माजरा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र लगभग 19 वर्ष है, वह अविवाहित है और 12वीं तक की पढ़ाई कर चुका है। उसके खिलाफ पहले से थाना सिटी खरड़ व चंडीगढ़ के थाना सारंगवाल में भी मामले दर्ज हैं।
जब्त की गई चोरी की वस्तुएं इस प्रकार हैं:
-
बुलेट मोटरसाइकिल (चोरी हुई - अंसल सोसाइटी, खरड़) मोटरसाइकिल (चोरी - ग्लोबल सिटी, हरलालपुर)
-
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (चोरी - मोहाली क्षेत्र)
-
स्कूटर जुपिटर (चोरी - देसू माजरा रोड, फरतुलापुर)
-
02 सेट एलॉय व्हील्स (चोरी - मटुर क्षेत्र से 02 वर्ना कारों से)
-
01 सेट एलॉय व्हील (चोरी - थाना फेस-1 मोहाली क्षेत्र से)
फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है और उससे और भी बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →