चंडीगढ़ में साइबर ठगी का बड़ा मामला: ओटीपी पूछकर शातिर ने उड़ाए ₹12.66 लाख
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 1 मई 2025
चंडीगढ़ में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें अज्ञात साइबर अपराधी ने एक स्थानीय निवासी से ओटीपी लेकर ₹12,66,000 की ठगी कर डाली। इस मामले में सेक्टर-17 स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316, 319, 318(2), 336, 338 और 340 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता रमनजीत सिंह, जो कि सेक्टर 27-डी, मकान नंबर 3417 का निवासी है, ने बताया कि आरोपी ने खुद को किसी भरोसेमंद संस्थान या सेवा से जुड़ा हुआ बताकर फोन किया और विश्वास में लेकर उनसे ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) की जानकारी हासिल की। जैसे ही रमनजीत सिंह ने ओटीपी साझा किया, उनके बैंक खाते से कुल ₹12,66,000 की बड़ी राशि अलग-अलग ट्रांजैक्शनों में निकाल ली गई।
घटना का पता चलने के बाद शिकायतकर्ता ने तुरंत साइबर क्राइम शाखा से संपर्क किया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल तकनीकी ट्रेसिंग व बैंक डिटेल्स की मदद से आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला किसी पेशेवर साइबर गैंग का प्रतीत होता है, जो फिशिंग कॉल्स और ओटीपी फ्रॉड के जरिए लोगों को ठगने का काम करते हैं। बैंक और डिजिटल ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म से भी जानकारी मांगी गई है।
साइबर सेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, ईमेल या मैसेज पर अपने बैंक डिटेल्स या ओटीपी साझा न करें और ऐसे किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →