भारत-पाकिस्तान DGMO की आज 12 बजे होगी बातचीत
महक अरोड़ा
12 मई 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य स्तर पर बातचीत का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। सोमवार, 12 मई को दोपहर 12 बजे दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच बातचीत होगी। ये बातचीत उस वक्त हो रही है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है और कुछ दिन पहले ही एक सीमित युद्ध जैसी स्थिति बनी थी।
भारत ने साफ किया – बातचीत सिर्फ DGMO स्तर पर होगी
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान से सिर्फ DGMO स्तर पर ही बात होगी, किसी तीसरे देश या अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ की जरूरत नहीं है। यह संकेत है कि भारत अब पूरी तरह से “नो थर्ड पार्टी” नीति पर चल रहा है।
सीमा पर हालात सामान्य, लेकिन अलर्ट जारी
रविवार को राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में स्थिति सामान्य दिखी। बाजार खुले, जनजीवन सामान्य रहा, लेकिन सुरक्षा बल अभी भी पूरी तरह सतर्क हैं। किसी भी संभावित खतरे को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है।
ऑपरेशन सिंदूर: 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 100+ आतंकी मारे गए
भारतीय DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सीमा पार मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को पहले पहचान कर फिर वहां सटीक हमला किया। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें भी दिखाई गईं।
IAF का दावा – ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य पूरे, ऑपरेशन अब भी जारी
भारतीय वायुसेना ने भी बयान जारी कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसके रणनीतिक लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं। हालांकि ऑपरेशन अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। वायुसेना ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है और कहा है कि समय आने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
सीजफायर पर बनी सहमति, लेकिन ऑपरेशन से पहले थी कार्रवाई
भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच 10 मई को बातचीत में यह सहमति बनी कि जमीन, हवा और समुद्र—तीनों मोर्चों पर सैन्य कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोकी जाएगी। यह सहमति तब बनी जब सीमा पार से लगातार चार दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमले हो चुके थे और हालात पूर्ण युद्ध की ओर बढ़ रहे थे।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →