भूपेश बघेल के घर ED का छापा
Babushahi Bureau
रायपुर (18 जुलाई, 2025): छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कथित शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की गई है।
नए सबूतों के आधार पर हुई ताज़ा कार्रवाई
ED अधिकारियों के अनुसार, यह छापा प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत डाला गया है। एजेंसी को इस केस में कुछ नए सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद यह तलाशी ली जा रही है। इससे पहले भी इसी साल मार्च में चैतन्य बघेल के ठिकानों पर इसी घोटाले को लेकर छापेमारी हो चुकी है।
भूपेश बघेल बोले – "ED आ गई है…"
छापेमारी के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, "ED आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। तमनार में अडानी के लिए काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था। ‘साहब’ ने ED को भिलाई निवास भेज दिया है।" इस बयान से कांग्रेस ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है।
क्या है मामला?
चैतन्य बघेल पर आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबार से जुड़े एक बड़े आर्थिक घोटाले में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन की बात सामने आई है। ED इस मामले की जांच पिछले कुछ महीनों से कर रही है, और यह छापा उसी सिलसिले में मारा गया है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →