शिमला में क्वार्टर से चिट्टे की सप्लाई; समरहिल के हिवन में पुलिस ने युवती सहित चार तस्कर किए गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 14 मई 2025 : शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। शिमला पुलिस की टीम ने अब समरहिल के साथ लगते हिवन गांव से एक सप्लायर युवती सहित चार लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11.520 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
वहीं, एक युवक मौके से फरार हो गया है, पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी हिवन गांव में एक किराए के कमरे में रहते थे। बताया जा रहा है कि युवती इन युवकों को चिट्टे की सप्लाई करती थी।
स्थानीय लोगों को जैसे ही इस बात की भनक लोगों तो स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात आरोपियों के कमरे में छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 11.520 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी हिवन गांव में अश्वनी भवन में किराए पर रहते थे। तस्करी के रैकेट में शामिल आरोपी युवती की पहचान स्मृति ठाकुर के रूप में हुई है। यह शिमला के चौपाल की रहने वाली बताई जा रही है।
इसके अलावा आरोपी युवकों की पहचान विनय चौहान व अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है। इनमें से दो युवक शिमला के पंथाघाटी और एक युवक मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →