Big Breaking : Israel ने Gaza पर किया हवाई हमला! सीजफायर के बीच गूंजे धमाके
Babushahi Bureau
जेरूसलम/गाजा, 4 दिसंबर, 2025 : इजरायल (Israel) ने दक्षिणी गाजा (Gaza) में हमास के आतंकियों को निशाना बनाते हुए एक एयरस्ट्राइक (Airstrike) की। इजरायली सेना ने दावा किया है कि यह हमला उस घटना का बदला है, जिसमें उनके 5 सैनिक घायल हो गए थे।
बता दे कि यह कार्रवाई बुधवार देर रात ऐसे समय में हुई है जब दोनों पक्षों के बीच सीजफायर (Ceasefire) लागू था। वही दूसरी तरफ इजरायल ने हमास पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फिर से बढ़ गया है।
पीएम नेतन्याहू बोले- "हमास ने तोड़ा नियम"
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि हमास ने बुधवार को सीजफायर के नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके बाद उनके द्वारा ये कार्यवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इजरायल अपने सैनिकों पर हुए किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। सेना के मुताबिक, हमास के आतंकी एक अंडरग्राउंड सुरंग से बाहर निकले और इजरायली सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में यह हवाई कार्रवाई की गई।
हमास ने की निंदा, स्वास्थ्य विभाग ने दिए आंकड़े
दूसरी तरफ, हमास ने इजरायल की इस एयरस्ट्राइक की कड़ी निंदा की है। संगठन ने एक बयान जारी करते हुए इजरायल पर आक्रामकता का आरोप लगाया है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सीजफायर लागू होने के बावजूद हमले जारी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के अंत में हुए हमलों में 104 लोग और नवंबर में 33 लोग मारे गए हैं।
बंधकों के अवशेष मिले
इस बीच एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इजरायली अधिकारियों ने बताया कि उन्हें उत्तरी गाजा से कुछ शवों के अवशेष मिले हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। यह माना जा रहा है कि ये अवशेष उन आखिरी बंधकों में से हो सकते हैं जिन्हें हमास ने पकड़ रखा था। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुई इस जंग में अब तक हजारों जानें जा चुकी हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →