Himachal News : कुल्लू के छलाल में पकड़ी आठ किलो चरस की खेप, खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 03 दिसंबर 2025 : जिले की पार्वती घाटी के छलाल गांव में एक नेपाल मूल के युवक से 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्जकर कर छानबीन शुरू कर दी है। चरस के साथ पकड़े व्यक्ति की पहचान हिमाल मगर पुत्र रामधन मगर निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को मणिकर्ण पुलिस की एक टीम गुप्त सूचना के आधार पर छलाल गांव पहुंची और यहां ठहरे एक नेपाल मूल के व्यक्ति के क्वार्टर में छापा मारा। इस दौरान कमरे में रखी चरस की खेप बरामद की गई। प्रदेश में 2025 में पकड़ी चरस की सबसे बड़ी मात्रा है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि चरस को लेकर नेपाल के रहने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। वीरवार को कुल्लू की अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने का कि जब से उन्होंने कुल्लू में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है, तब लेकर चरस के 12 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 17 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई है।
इसके अलावा चिट्टा के छह मामलों में 71.72 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। चरस और चिट्टा के साथ पकड़े जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →