Putin के भारत दौरे से पहले Delhi में Security Tight, जानें राजधानी में चप्पे-चप्पे की कैसे रखी जाएगी नजर
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 4 दिसंबर, 2025 : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आज शुरू होने वाले आगामी भारत दौरे को लेकर राजधानी दिल्ली को एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। पुतिन, जो दुनिया के सबसे सुरक्षित नेताओं में गिने जाते हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत और रूस की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।
बता दे कि 30 घंटे के इस बेहद खास और हाई-प्रोफाइल दौरे के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police), केंद्रीय एजेंसियां और एसपीजी (SPG) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा के इंतजाम इतने कड़े हैं कि जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी जा रही है, ताकि सुरक्षा में कोई भी चूक न हो।
रूसी स्पेशल टीम ने संभाला मोर्चा
पुतिन के आने से पहले ही रूस की 'स्पेशल प्रोटेक्शन टीम' दिल्ली पहुंच चुकी है। यह टीम होटल, एयरपोर्ट और मीटिंग वेन्यू के चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच कर रही है। राष्ट्रपति किस कमरे में रुकेंगे, कौन सा रास्ता अपनाएंगे और किस दरवाजे से एंट्री या एग्जिट होगी, यह सब पहले ही तय किया जा चुका है।
स्नाइपर्स और एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात
राजधानी में मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स (Snipers) तैनात किए गए हैं, जो दूर से ही किसी भी खतरे को भांप सकते हैं। इसके अलावा, ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम (Anti-Drone System) भी सक्रिय हैं।
हर सिग्नल और नेटवर्क की तकनीकी मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम से 24 घंटे हाई-डेफिनिशन कैमरों और फेस रिकग्निशन सिस्टम (Face Recognition System) के जरिए नजर रखी जा रही है।
ट्रैफिक रूट में होगा बदलाव
सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों को हाई-सिक्योरिटी जोन में बदल दिया गया है, जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ सकता है। पुतिन के काफिले के गुजरने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू रहेगा।
शहर भर में स्वाट टीम (SWAT Team) और आतंकवाद-रोधी दस्ते रणनीतिक स्थानों पर तैनात किए गए हैं। पुलिस ने आम जनता को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए प्रयास करने का भरोसा दिया है, लेकिन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →