Punjab Breaking: बस और टिप्पर की भीषण टक्कर! मची चीख-पुकार, कई मौतों की आशंका
Babushahi Bureau
अमृतसर, 4 दिसंबर, 2025 : पंजाब के अमृतसर (Amritsar) जिले में बुधवार देर रात एक रूह कंपा देने वाला सड़क हादसा हुआ है। अमृतसर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर गोपालपुरा (Gopalpura) और कत्थुनंगल के पास एक निजी बस और मिक्सर टिप्पर (डंपर) के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस हादसे में एक महिला और बच्चे समेत बस ड्राइवर की मौत की सूचना है, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि, मौके के हालात को देखते हुए 5 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बिना संकेत मुड़ा टिप्पर, सीटों समेत गिरे यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एचएस प्रीमिक्स कंपनी का एक टिप्पर (PB-02-BV-9092) अपने डंप की ओर मुड़ने के लिए अचानक बिना किसी इंडिकेटर के सड़क पर चढ़ गया। इसी दौरान गुरदासपुर (Gurdaspur) से अमृतसर की ओर आ रही बीटीसी कंपनी की तेज रफ्तार बस (PB-02-CC-6780) सीधे उससे जा टकराई। टक्कर का धमाका इतना तेज था कि बस के अंदर लगीं सीटें उखड़कर यात्रियों समेत बाहर जा गिरीं। चारों तरफ चीख-पुकार और रोने की आवाजें गूंजने लगीं।
मृतकों का आंकड़ा बढ़ने का डर
हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने का खौफ बना हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट्स में महिला और बच्चे की मौत की बात सामने आई है, जबकि कुछ चश्मदीदों का कहना है कि ड्राइवर की भी मौके पर ही जान चली गई। 12 से ज्यादा यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और एंबुलेंस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है।
टिप्पर चालक फरार, लगा लंबा जाम
दुर्घटना के बाद टिप्पर का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →