Delhi-NCR AQI: आनंद विहार से लेकर नोएडा तक, कहां कितना है 'जहर'? जानें आपके इलाके का हाल
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 5 दिसंबर, 2025 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) के लोग एक बार फिर जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। गुरुवार सुबह पूरा शहर घने कोहरे और स्मॉगकी चादर में लिपटा नजर आया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सुबह 7 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
हालांकि, यह कल (बुधवार) के 24 घंटे के औसत एक्यूआई 342 के मुकाबले थोड़ा कम है, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
राजधानी के इन इलाकों में 'सांसों पर संकट'
दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। बवाना (Bawana) और रोहिणी (Rohini) जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा है।
प्रमुख इलाकों का AQI:
1. बवाना, रोहिणी, आरके पुरम: 343
2. जहांगीरपुरी: 342
3. मुंडका: 340
4. चांदनी चौक: 331
5. द्वारका: 324
6 विवेक विहार: 319
7. आनंद विहार: 318
8. बुराड़ी: 312
9. आईटीओ (ITO): 304
10. नरेला: 302
11. अलीपुर: 284
12. दिल्ली एयरपोर्ट: 257
गाजियाबाद में हालात खराब, फरीदाबाद में राहत
एनसीआर के शहरों की बात करें तो गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा में स्थिति सबसे खराब है, जहां एक्यूआई 355 दर्ज किया गया है। वहीं, फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर-30 में एक्यूआई 198 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है और थोड़ी राहत का संकेत है।
NCR का हाल:
1. गाजियाबाद (वसुंधरा): 355
2. इंदिरापुरम: 291
3. नोएडा (सेक्टर-62): 265
4. गुरुग्राम (विकास सदन): 239
5. गुरुग्राम (सेक्टर-51): 210
क्या कहते हैं मानक?
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है। मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली की हवा अभी 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →