जालंधर के शाहकोट को नीति आयोग से मिला राष्ट्रीय सम्मान
रवि जखू
जालंधर, 4 जुलाई, 2025: केंद्र सरकार के नीति आयोग की ओर से "एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम" के तहत जालंधर जिले के शाहकोट ब्लॉक को देश में प्रथम स्थान मिला है। इसके लिए जिले को 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
नीति आयोग के एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम में शाहकोट (जालंधर जिला) ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
नीति आयोग की ओर से विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और आम जन कल्याण के मापदंडों पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है।
प्रशासन और लोगों में खुशी
इस उपलब्धि पर जालंधर जिला प्रशासन और स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। अधिकारियों ने कहा कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत और लोगों के सहयोग से संभव हो पाई है।
.jpeg)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →