Punjab Weather Update: आज इन 7 जिलों में Cold Wave का Alert!
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 4 दिसंबर, 2025 : पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में आ गया है। हालात ये हैं कि पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो अब सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे चला गया है।
फरीदकोट (Faridkot) 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां सर्दी ने पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) को भी पीछे छोड़ दिया है। मौसम विभाग ने ठंड के इस तीखे तेवर को देखते हुए आज के लिए 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) जारी किया है।
राजस्थान से लगते जिलों में ज्यादा असर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज राजस्थान (Rajasthan) सीमा से सटे 7 जिलों—फिरोजपुर (Ferozepur), फरीदकोट, मुक्तसर (Muktsar), फाजिल्का (Fazilka), मोगा (Moga), जालंधर (Jalandhar) और मानसा (Mansa) में शीतलहर का ज्यादा असर देखने को मिलेगा।
वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में भी न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन की दूसरी सबसे ठंडी रात रही। सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है।
5 दिसंबर से करवट लेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कल से मौसम में एक बार फिर बदलाव आने वाला है। उत्तर पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर बना हवा का चक्रवात अभी भी सक्रिय है, जबकि हवा की एक ट्रफ लाइन ऊपर की ओर खिसक गई है। 5 दिसंबर से एक नया और हल्का पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा। इसके असर से पहाड़ों पर बादल छा सकते हैं और ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान और गिरने की संभावना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →