नदी के तेज बहाव में बही कार, 4 की मौत, तीन लापता
नई दिल्लीः गुजरात के बोटाद जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में नदी के तेज बहाव में एक इको कार बह गई।जानकारी के मुताबिक कार 9 लोग सवार थे जिसमें से 4 की मौत होने की खबर है जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं। दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मिलकर लापता लोगों की तलाश में जुटा है।
गुजरात में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात को बिगाड़ दिया है। मंगलवार को बारिश की वजह से हुए हादसों में 18 लोगों की जान चली गई। एनडीआरएफ और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीमें सभी जिलों में तैनात की गई हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →