जीरकपुर के होटल से अवैध हथियार सहित लॉ स्टूडेंट गिरफ्तार, मोहाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
मोहाली, 17 जून 2025:
जिला मोहाली पुलिस द्वारा अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जीरकपुर स्थित एक होटल से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जो कि सीजीसी झंजेड़ी कॉलेज में कानून का छात्र है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हंस (आईपीएस) के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (जांच) सौरव जिंदल, पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तलविंदर सिंह और डीएसपी (जांच) जतिंदर सिंह चौहान की निगरानी में सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह की टीम द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान 21 वर्षीय यादविंदर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी मजीठा रोड, अमृतसर के रूप में हुई है। उसे होटल क्राउन, लोहगढ़ रोड, जीरकपुर के कमरा नंबर 302 से गिरफ्तार किया गया, जहां से पुलिस ने एक अवैध .32 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने उसके खिलाफ थाना जीरकपुर में आर्म्स एक्ट की धाराओं 25, 54, 59 के तहत मुकदमा नंबर 291 दिनांक 14 जून 2025 को दर्ज किया है। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है कि उसने यह हथियार किससे और किन उद्देश्यों के लिए लिया।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है। मोहाली पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सक्रिय है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →