पत्नी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! दो महीने पहले ही हुई थी शादी
जालंधर, 18 जून, 2025ः जालंधर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 33 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान इंद्र अरोड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक इंद्र की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। कहा जा रहा है कि वह पत्नी और ससुराल पक्ष से परेशान था जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
मृतक के पिता राजेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अमृतसर में खाद्य भंडार की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को वह अपने घर में मौजूद थे तो उनकी पत्नी बेटे के कमरे में गई, जहां बेटा उल्टियां कर रहा था।
बेटे को उल्टियां करता देख तुरंत परिवार ने पड़ोसी की मदद से इंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर पता चला कि बेटे इंद्र ने अपनी पत्नी मनदीप कौर, साले विशाल और शर्मा कर बाजार के मालिक रिंकू शर्मा और बबलू शर्मा से तंग आकर सल्फास निगल ली है। मृतक की पत्नी और साला, फिरोजपुर के मक्खु के रहने वाले हैं।
शादी के दस दिन बाद ही पत्नी ने इंद्र के साथ लड़ाई करनी शुरू कर दी और फिर अपने घर वापस लौट गई थी। जिसके बाद इंद्र की पत्नी, साले और कार बाजार मालिकों ने एक साथ मिलकर परेशान करना शुरू कर दिया था।
धमकियां दी जाने लगी कि इंदर शादी में हुआ खर्चा वापस नहीं करता तो वह उसे मरवा देंगे। इससे के चलते वह काफी परेशान रहता था। इस मामले में थाना-5 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा- मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →