Himachal News: CM सुक्खू ने पूछा राष्ट्रपति का नाम; दसवीं के बच्चे नहीं दे पाए जवाब तो प्राइमरी की बच्ची ने किया कमाल
छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने का प्रयास करें अध्यापक : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने किया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागा सराहन का दौरा
बाबूशाही ब्यूरो
बागा सराहन (कुल्लू), 18 जून 2025: निरमंड उपमंडल के तहत बागा सराहन में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागा सराहन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों से छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यवाहरिक और सामान्य ज्ञान प्रदान करने पर बल दिया।
सीएम सुक्खू ने दसवीं के बच्चों से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा तो बच्चे सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर प्राइमरी कक्षा की एक बच्ची ने सही जवाब दिया तो सीएम ने उसे शाबाशी दी और दसवीं के अध्यापकों को बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पाठशाला के छात्रों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनसे सामान्य ज्ञान और उनके कैरियर बारे बातचीत करके बच्चों की रूचि को जाना। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने लक्ष्यों को निर्धारित करके कड़ी मेहनत और लगन के साथ जीवन में आगे बढ़ें और अपना सपनों को नई उंचाईयों पर पहुचाएं तथा इसके लिए मानवीय मूल्यों और आदर्शों को अपनाएं।
उन्होंने विद्यालय प्रशासन से प्री नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के पुराने भवन के स्थान पर आधुनिक विद्यालय भवन बनाने की बात भी कही। साथ ही अध्यापकों से स्कूल की समस्याओं पर फीडबैक भी लिया।
इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बागा सराहन में ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को निदान पर उचित दिशा निर्देश दिए। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →