माता चिंतपूर्णी मंदिर में पुजारी और सुरक्षाकर्मी भिड़े
ऊनाः माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सुरक्षा कर्मी और पुजारी के बीच हाथापाई हो गई। मामला गर्भगृह में प्रसाद चढ़ाते वक्त हुआ। आरोप है कि यहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने पुजारी को थप्पड़ मारे, धक्का भी दिया, जिससे वह छत्र से भी टकरा गए। सारी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हो गई। घटना के समय मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे, जो इस झगड़े को देखकर भयभीत हो गए। इसके बाद वहां मौजूद अन्य पुजारियों ने किसी तरह मामला संभाला।
फिलहाल, आरोपी सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। साथ ही मंदिर न्यास के आयुक्त और ऊना के डीसी जतिन लाल ने एसडीएम अंब को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →