Himachal Pradesh: वॉल्वो बस की तलाशी ले रही थी पुलिस, तभी हाथ लगी ऐसी चीज कि मच गया हड़कंप, देखें मामला
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 14 दिसंबर 2025 : मंडी पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तहत नैशनल हाईवे पर जड़ोल में नाकाबंदी के दौरान एक वॉल्वो बस से 1.057 किलोग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की टीम जड़ोल क्षेत्र में नियमित जांच पर थी। इसी दौरान एक वॉल्वो बस को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेते समय पुलिस को बस के अंदर से चरस की यह खेप मिली। हालांकि, बस में मौजूद किसी भी यात्री ने इस चरस पर अपना दावा नहीं किया और न ही मौके पर किसी आरोपी की पहचान हो सकी है। पुलिस को आशंका है कि पुलिस की मुस्तैदी देख तस्कर ने चरस को लावारिस छोड़ दिया होगा।
पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर सुंदरनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चरस किसकी थी, इसे कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस की टीमें तस्कर की पहचान के लिए हर पहलू से गहनता से छानबीन कर रही हैं।(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →