चंडीगढ़ में ओवरस्पीड बीएमडब्ल्यू की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत
सेक्टर-9 में हुआ हादसा, ड्यूटी से लौट रहे साइकिल सवार पुलिसकर्मी को रौंदा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 12 मई। रविवार रात– चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित पुलिस हैड क्वाटर के पीछे एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने ड्यूटी से लौट रहे साइकिल सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मी करीब 20 मीटर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान आनंद देव के रूप में हुई है, जो सेक्टर-26 पुलिस लाइन में रहते थे और सेक्टर-9 पुलिस हैड क्वाटर में कम्युनिकेशन विंग में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, आनंद देव साइकिल पर पुलिस हैड क्वाटर से सेक्टर-10 की ओर जा रहे थे और जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के वक्त वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी और उसने ब्रेक लगाने का प्रयास भी नहीं किया। पुलिसकर्मी को टक्कर मारने के बाद, कार चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनंद देव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार का नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।
परिवार में शोक की लहर
आनंद देव के निधन की खबर से उनके परिवार में गहरा शोक है। उनके सहयोगियों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →