चंडीगढ़-हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर, 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 11 जून – चंडीगढ़ और हरियाणा में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि हरियाणा के 9 जिलों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।
गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और हीट वेव से राहत मिलने के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 14 जून के बाद ही मौसम में कुछ बदलाव संभव है। फिलहाल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता भी कम है, जिससे भीषण गर्मी का असर मैदानी इलाकों में अधिक महसूस किया जा रहा है।
इन 9 जिलों के लोग रहें सतर्क
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला जिले हीट वेव की चपेट में रहेंगे। इन इलाकों में दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया जा सकता है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यमुनानगर, करनाल और पानीपत भी गर्मी की चपेट में
इसके अतिरिक्त यमुनानगर, करनाल और पानीपत जैसे जिलों में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना रहेगा। ऐसे में आमजन से अपील की गई है कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।
स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सावधानी जरूरी
भीषण गर्मी के चलते लू लगने, डिहाइड्रेशन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में नागरिकों को पर्याप्त पानी पीने, ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनने तथा छाया में रहने की सलाह दी गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →