डिजिटल दुनिया की होड़ में टूटी ज़िंदगी: कंटेंट क्रिएटर ने की आत्महत्या
इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों को हंसाने वाली और अपनी तीखी लेकिन मज़ेदार रैंट वीडियोज़ से पॉपुलर हुई कंटेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं हैं। 24 साल की मिशा ने अपने 25वें जन्मदिन से महज दो दिन पहले, 24 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। मौत की खबर उसके परिवार ने 25 अप्रैल को उसके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दी। हालांकि शुरुआत में आत्महत्या की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन बाद में मिशा की बहन ने एक इमोशनल नोट के ज़रिए बताया कि वह लंबे वक्त से इंस्टाग्राम पर घटते फॉलोअर्स को लेकर डिप्रेशन में थी।-
“1 मिलियन फॉलोअर्स”... एक सपना जो मिशा को निगल गया
परिवार के मुताबिक, मिशा का सपना था कि उसके इंस्टाग्राम पर एक दिन 1 मिलियन फॉलोअर्स हों। वह इस टारगेट को लेकर इतनी गंभीर थी कि उसने इसे अपने फोन की होम स्क्रीन पर भी सेट कर रखा था। लेकिन अप्रैल की शुरुआत में जब उसकेफॉलोअर्स घटे, तो वह टूट गई।
बहन ने लिखा
"वो रातों को रोती थी। बार-बार मुझसे कहती, “अगर मेरे फॉलोअर्स और कम हो गए तो क्या होगा? मेरा करियर खत्म हो जाएगा?’ हम समझाते थे कि इंस्टाग्राम पूरी दुनिया नहीं है। पर वो सुनती ही नहीं थी।"
एलएलबी पास लड़की, जो सोशल मीडिया की 'क़ैदी' बन गई
एलएलबी डिग्री होल्डर मिशा सोशल मीडिया को ही अपनी असली दुनिया मानने लगी थी। वह लगातार अपने कॉन्टेंट में व्यंग्य, समाज पर कटाक्ष और बोल्ड कमेंट्स के ज़रिए चर्चा में बनी रहती थी। लेकिन अंदर ही अंदर, वह कमेंट्स, लाइक्स और फॉलोअर्स के आंकड़ों में उलझती जा रही थी। परिवार के लाख समझाने के बावजूद, वह इस आभासी दुनिया से निकल नहीं सकी और आख़िरकार उसने खुदकुशी कर ली।
मौत के बाद फॉलोअर्स बढ़े... पर अब वो देखने को ज़िंदा नहीं है”
सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि जिस इंस्टाग्राम पर घटते फॉलोअर्स से वह टूट गई थी, उसी पर उसकी मौत के बाद हजारों फॉलोअर्स अचानक बढ़ गए। जिस प्यार के लिए वो तरसती रही, वो अब उसकी मौत पर पोस्ट बनकर बरस रहा है।
मिशा की मौत अकेली घटना नहीं है। यह पूरे समाज के लिए एक आईना है. जहां एक युवा लड़की सिर्फ इसलिए जान दे देती है क्योंकि उसका डिजिटल आंकड़ा घट गया। कहीं हम भी तो इसी दौड़ में नहीं भाग रहे? क्या हमारी पहचान अब सिर्फ सोशल मीडिया पर बची है?
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →