पंचकूला: आपदा से बचाव को लेकर जिलावासियों को दिया प्रशिक्षण
एनडीआरएफ, अग्निशमन, रेडक्रास, स्वास्थ्य और सिविल डिफेंस की टीमों ने लगभग 450 लोगों को दिया प्रशिक्षण
रमेश गोयत
पंचकूला, 12 मई: उपायुक्त एवं सिविल डिफेंस कंट्रोलर मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आपदा से बचाव का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर-3 पंचकूला और बिटना आईटीआई पिंजौर में एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, रेडक्रास, स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण की अगली तिथि का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में जारी किए जाने वाले शेड्यूल के अनुसार 18 से 50 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। दसवीं पास आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी, हालांकि अगर कोई दसवीं पास नहीं है, तो भी वह इस प्रशिक्षण में भाग ले सकता है।
प्रशिक्षण में 450 लोगों ने लिया भाग
सोमवार को पंचकूला में लगभग 200 और बिटना, पिंजौर में 250 लोगों को आपदा बचाव के तरीके सिखाए गए। रेस्क्यू ऑपरेशन्स के तहत नागरिकों की मदद करना और आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम करने के तरीके सिखाए गए। जिला के लगभग 1500 नागरिकों ने इस प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है।
आगजनी, भूकंप और बाढ़ से निपटने की जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन टीम ने आग बुझाने के उपकरणों के प्रयोग और सुरक्षित बचाव के तरीके समझाए। अग्निशमन टीम के अधिकारी तरसेम ने आग लगने पर दरवाजे को कैसे खोलना है, इसका प्रदर्शन भी किया।
इसके बाद, एनडीआरएफ की टीम ने आपदा के समय सिर को सुरक्षित रखने और प्राथमिक बचाव के तरीके बताए। रेडक्रास समिति पंचकूला और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी प्राथमिक चिकित्सा और आपदा प्रबंधन की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रैक्टिकल अभ्यास से सिखाया रेस्क्यू ऑपरेशन
आपदा प्रबंधन के अधीक्षक अभियंता सुखदेव सिंह की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रैक्टिकल अभ्यास करवाया। सिविल डिफेंस की टीम ने गाड़ी के नीचे से किसी को निकालने, छाती पर चोट लगने पर रेस्क्यू करने के तरीके भी सिखाए।
स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर भी होगा प्रशिक्षण
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि स्कूल और कॉलेजों में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर भी भविष्य में आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार, जिला रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर उमेश मोदी, एनडीआरएफ के अधिकारी आशीष और धर्मेंद्र सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
""
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →