पंचकूला में सट्टा खाईवाली के दो ठिकानों पर छापेमारी, 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर की कार्रवाई, 12 हजार से अधिक नकदी व सट्टा सामग्री जब्त
रमेश गोयत
पंचकूला, 20 जून:
पंचकूला पुलिस ने सट्टा और जुए के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ₹12,000 से अधिक की नकदी, सट्टा पर्चियां व अन्य उपकरण बरामद किए गए।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देश पर की गई, जिन्होंने हाल ही में सभी थाना प्रभारियों और क्राइम ब्रांच को सट्टा और जुए के अड्डों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
पहली कार्रवाई:
डीसीपी क्राइम अमित दहिया को सूचना मिली कि भारत गैस गोदाम, कोहनी साहिब गुरुद्वारा के पास सट्टा चल रहा है।
थाना मनसा देवी की टीम ने इंस्पेक्टर बच्चू सिंह के नेतृत्व में छापा मारा।
मनीष कुमार (सेक्टर 20, चंडीगढ़), संगम (न्यू इंदिरा कॉलोनी), और मुराद (मनीमाजरा) को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गुप्त ग्राहक बनाकर सट्टा पर्ची हासिल की और आरोपियों को धर दबोचा।
आरोपियों के पास से ₹5270 नकद और जुए में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई।
दूसरी कार्रवाई:
एएसआई सतीश कुमार, सेक्टर-16 पुलिस चौकी, ने बुडनपुर में सट्टा चला रहे दो आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए आरोपी: उमेश (राजीव कॉलोनी, सेक्टर-16) और अमित कुमार (मौली जांगरा, चंडीगढ़)।
पुलिस ने एक सिपाही को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा और दोनों को रंगे हाथ पकड़ा।
उमेश के पास से ₹6200 और अमित के पास से ₹590 नकद बरामद किए गए।
कुल ₹6790 नकदी व अन्य सामग्री जब्त की गई।
दोनों मामलों में आरोपियों पर जुआ अधिनियम की धारा 13-ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का संदेश:
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा:"पंचकूला पुलिस समाज को खोखला करने वाले हर अवैध तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सट्टा और जुए के अड्डों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हमारी टीमें सतर्क हैं और आमजन से अपील है कि ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →