फरीदाबाद: निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल
बाबूशाही ब्यूरो
फरीदाबाद, 23 मई: ओल्ड रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन की साइट पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर धूप से बचने के लिए थोड़ी देर आराम कर रहे थे।
अचानक धंसी मिट्टी, चार महिलाएं दबीं: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त चार महिला मजदूर एक तरफ बैठकर आराम कर रही थीं कि अचानक मिट्टी का बड़ा ढेर धंस गया और वे उसमें दब गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी मजदूरों ने तत्काल मलबा हटाने की कोशिश की और जेसीबी मशीन मंगाई गई। हालांकि, समय पर एंबुलेंस न मिलने से घायलों को निजी वाहनों से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
दोनों मृतकों की पहचान हुई: हादसे में जान गंवाने वाली महिला मजदूरों की पहचान नवीता (निवासी बिहार) और नमिता (निवासी पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। घायल मजदूरों में एक काजल ने बताया, "हम तेज धूप से बचने के लिए एक कोने में बैठे थे, तभी अचानक मिट्टी हम पर गिर गई।"
ठेकेदार की लापरवाही आई सामने: मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी थाना ओल्ड रेलवे स्टेशन के प्रभारी राजपाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरणों का अभाव पाया गया। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में: इस दर्दनाक हादसे के बाद भी निर्माण कार्य पर नजर रखने वाली एजेंसियों और रेलवे प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। मजदूरों की सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर कामगारों की जान को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →