मानसा में कुएं में गिरी 21 वर्षीय युवती, रेस्क्यू जारी
मानसा, 16 जून, 2025ः मानसा जिले के गांव जोगा में अपनी मौसी के घर रहने के लिए आई एक 21 वर्षीय युवती कुएं में गिर गई। जानकारी के मुताबिक लड़की घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी तभी अचानक पुराने कुएं में गिर गई। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी लड़की की तलाश कर कुएं से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। कैमरे की मदद से पानी में उसे ढूंढा जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →