मानसून अपडेटः बारिश ने तोड़ा पिछले 50 सालों का रिकार्ड
लखनऊ, 24 जून, 2025ः देशभर में झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है। लेकिन इस बीच मानसून की कई राज्यों में एंट्री से लोगों को राहत मिली है। वहीं बरसातों ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जी हां उत्तर प्रदेश में जून में बारिश का 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 1971 से 2020 के बीच हुई औसत बारिश के मुकाबले इस साल 25% ज्यादा बरसात हुई है। इस साल राज्य में 1 जून से 23 जून के बीच 66.9 मिमी औसत बारिश हुई है, जबकि अनुमान 53.7 मिमी का था।
मानसून को पूरा देश कवर करने में 2-3 दिन और लग सकते हैं। यानी मानसून 10-12 दिन पहले समूचे देश को कवर कर सकता है। आमतौर पर ऐसा 8 जुलाई तक होता है, जब यह पश्चिमी राजस्थान के पोखरण में पहुंचता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →